बक्सर, मई 8 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मझवारी गांव में पारिवारिक हिंसा में एक विधवा महिला समेत उसके देवर के साथ रिस्तेदारों में मारपीट एवं नगदी, जेवरात झपटने का मामला स्थानीय थाने पहुंचा है। इस संबंध में विधवा महिला बचनी देवी ने लिखित तहरीर देकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने तहरीर में लिखा है कि बुधवार की शाम मवेशियों को चारा देने के दौरान पति के बुआ का लड़का बलिया जिले के दुबहड़ थानान्तर्गत धेरहरा गांव का मनीष कुमार प्रभाकर, कृष्ण मोहन प्रसाद समेत छह अन्य लोग चारपहिया वाहन से घर आए और जमीन विवाद को लेकर 50 वर्षीय देवर शिवानंद प्रसाद के साथ मारपीट करने लगे। जब बीच-बचाव के लिए गई तो मेरे साथ भी मारपीट कर अर्धनग्न कर दिया। वहीं, घर घुसकर नगदी समेत जेवरात लूट लिए। इस संबंध मे थ...