मऊ, अप्रैल 7 -- घोसी। स्थानीय तहसील अंतर्गत मझवारा बाजार स्थित पुलिस चौकी को थाना का दर्जा देने की मांग अब फिर जोर पकड़ने लगी है। आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव ने उपजिलाधिकारी घोसी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव एके सहाय ने उपजिलाधिकारी घोसी अभिषेक गोस्वामी को पत्रक देते हुए बताया कि मझवारा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सुरक्षा-व्यवस्था की दृष्टि से एक पुलिस चौकी संचालित है, लेकिन वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या, आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी और क्षेत्रीय विस्तार को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि पुलिस चौकी को थाने का दर्जा देकर परिवर्तित कर दिया जाए। थाने का दर्जा मिल जाने से आम लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा। पुलिस एवं प्रशासन को भी कार्यों के संपादन में आसानी रहेगी। थाना न होने से क्षेत्र के लो...