मऊ, दिसम्बर 6 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने तहसील अंतर्गत मझवारा और मुंगेसर बूथ का शनिवार को निरीक्षण किया। दोनों बूथों के बीएलओ को एसआईआर का कार्य अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कार्य संपादन के दौरान कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने और डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क करने के निर्देश दिए। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान यानी एसआईआर का कार्य अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। स्थानीय तहसील में एसआईआर में डाटा फीडिंग का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष 20 प्रतिशत का कार्य पूर्ण करने में अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं। इसी क्रम में एसआईआर के प्रगति का निरीक्षण करने शनिवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह मझवारा व मुगेसर बूथ पर पहुंचे और फीडिंग कार्य की समीक्षा की। मुगेस...