बक्सर, मई 24 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। औद्योगिक थाना की पुलिस ने मझरियां गांव से शराब के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि मझरियां निवासी मेवालाल कुशवाहा और उसकी पत्नी शराब बेचती है। पुलिस ने मेवालाल के घर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से 41 कार्टून शराब मिली। पुलिस ने मौके से मेवालाल और उसकी पत्नी तेतरी देवी को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...