बक्सर, सितम्बर 26 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरियां बाजार के सामने स्थित खेल मैदान में शनिवार को पूर्वांचल समागम का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के युवा नेता पंकज उपाध्याय ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बक्सर के पूर्वी हिस्से के लोगों के दर्द को अब तक आवाज नहीं दी गई। अर्जुनपुर से लेकर सिमरी तक की हजारों एकड़ जमीन कटाव के चलते गंगा में समा गई। विकास के मामले में भी पूर्वी हिस्सा काफी पिछड़ा हुआ है। इसको लेकर किसी ने ठोस कदम नहीं उठाया। इन्हीं मसलों को लेकर पूर्वांचल समागम का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...