सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- कुड़वार, संवाददाता । बन्धुआकला थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम चीता दिखने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोग दहशत में हो गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगली बिल्ला को पकड़ कर जंगल की तरफ छोड़ दिया। गुरूवार शाम को पूरे बैसी मजरे मझना गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक पुराने अहाते में चीता होने की खबर ग्रामीणों को लगी। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अहाते को चारों तरफ से घेर लिया। सूचना पर प्रधान अभय सिंह भी मौके पर पहुंचकर सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना के बाद वन दरोगा डीपी पाण्डेय,बीट इंचार्ज विजय बहादुर सिंह,वन सिपाही सौरभ यादव टीम के साथ रात लगभग साढ़े आठ बजे गांव पहुंचे। पुराने अहाते में वन कर्मियों ने अंदर जाकर चीता होने की अफवाह को बारीकी से...