चतरा, मई 12 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के मझगावां गांव में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन 13 मई से शुरू किया जाएगा। इसको लेकर यज्ञ समिति के लोगों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। यज्ञ के दौरान यज्ञ के शुरुआती में कलश यात्रा निकाला जाएगा। इसमें करीब 500 कलश उठाया जाएगा । कलश उठाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा कलश यात्रा में दूर-दूर से लोगों का शामिल होने का अनुमान है। पंचायत के मुखिया मनजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस महायज्ञ में श्रद्धालु दिन रात मेहनत कर रहें है। कार्यक्रम को भव्य रूप से किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...