चाईबासा, नवम्बर 25 -- मझगांव।मझगांव प्रखंड़ पड़सा पंचायत के डाबुसाई गांव में सोमवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने चार पांच घर तोड़ डाले। घर के बाहर खलियान में रखे 30 बोरी धान अन्य सामानों को बर्बाद कर दिया। घर तोड़े जाने से ग्रामीणों में डर समा गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग व स्थानिऐ जनप्रतिनिधियो को इसकी जानकारी दी।समाज सेवी देवराज चातार ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। पीड़ितों के घर का निरीक्षण कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात करीब 20- 25 हाथियों का झुंड खैपराल हाथी चौक होते हुए सिलफोडी जंगल से गांव में घुस गया। इस दौरान सीमा चातार के पीएम आवास,देवराज चातार कई दिवार ,खिड़की ,श्री चातार व अन्य के घर को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया,साथ ही श्री चातार के पांच एक खेती के धान को रोंधकर व...