चाईबासा, सितम्बर 18 -- मझगांव: मझगांव प्रखंड क्षेत्र मैं निरंतर कई दिनो से जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान,बुधवार मध्य रात्रि को जंगली हाथियों ने मझगांव प्रखंड अंतर्गत बालियापोसी निवासी श्याम सिंकु के घर को तोड़कर धान चावल खा गए, घर में रात के लगभग 10:45 पर धावा बोलकर जंगली हाथियों ने घर में रखे धान और घर के समान को तोड़कर तहस-नहस कर दिया. पीड़ितों ने कहा कि जंगली हाथियों ने हम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. निरंतर बीते एक सप्ताह से जंगली हाथी शाम ढलते ही घरों में धावा बोलकर घरों को तोड़ रहे हैं और घर में रखें धान चावल खाकर सामग्री को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. हम लोग रात-रात भर जाग कर परेशान है. रात को जंगली हाथियों के झुंड से अलग होकर दो हाथियों ने घर में हमला कर रहा है. उधर उधर बेलम जंगल में एक हाथी डेरा जमाया हुआ है और जंगल ...