चाईबासा, सितम्बर 16 -- मझगांव। प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय कौशल स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी पल्स के तहत सहिया कौशल मूल्यांकन कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड के पड़सा क्लस्टर की 21 साहिया को प्रशिक्षण दिया गया।मुख्य प्रशिक्षक मानती लागुरी, फिरोज कुमार राउत, राशमती पिंगुवा, पुष्पालता प्रधान, कमल किशोर होनहागा और किशोर तुविट ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मानती लागुरी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य सहिया साथी और सहिया को आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों के उपयोग में दक्ष बनाना है।प्रशिक्षण के दौरान रैपिड किट से जांच, पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल मापना, डिजिटल बीपी मशीन से ब्लड प्रेशर चेक करना, थर्मामीटर से तापमान मापना, हीमोग्लोबिन मीटर से हीमोग्लोबिन...