नई दिल्ली, जून 28 -- मिनीरत्न कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसने कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी, श्रीलंका की सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग और रिपेयर फैसिलिटी है। यह कंपनी कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। यह मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का पहला वैश्विक अधिग्रहण होगा। पिछले पांच साल से कम में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock) के शेयरों में 3672 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। 452 करोड़ रुपये में डीलकोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने से जुड़ी इस डील की वैल्यू करीब 52.96 मिलियन डॉलर (करीब 452 करोड़ रुपये) है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोलंबो डॉकयार्ड में यह हिस्सेदारी जापान की ओनोमिची डॉकयार्ड कंपनी से खरीद रही है। मझगांव डॉक ने एक रेगुलेटरी...