चाईबासा, मार्च 7 -- मझगांव। प्लस टू उच्च विद्यालय मझगांव सभागार में गुरुवार को मासिक गुरु गोष्ठी प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवशंकर महापात्र की अध्यक्षता में हुई। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि आठवीं व नौवीं के तीन परीक्षा केंद्र मझगांव प्रखंड में बनाए गए हैं। एनईपी 2020 के तहत सभी शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास के लिए 50 घंटे का प्रशिक्षण, छात्र संख्या लिंगवार, जातिवार, आधार बैंक खाता से लिंक, रैल परीक्षा,एमडीएम एसएमएस,एसएमसी परीक्षण, आपर कार्ड निर्माण, सभी शिक्षको का ई-विद्यावाहिनी में आनलाइन उपस्थिति, छात्र-छात्राओ का ई-विद्यावाहिनि में आनलाइन उपस्थिति, विद्यालय अनुदान, शौचालय रनिंग वाटर एवं पेयजल की स्थिति पर विस्तार पुर्वक चर्चा की गई। साथ ही इन सभी का प्रतिवेदन कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करें। मौके पर ...