चाईबासा, नवम्बर 25 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। मझगांव थाना क्षेत्र के खड़पोस में भूमि विवाद के चलते एक 55 वर्षीय दुकानदार और फेरीवाले श्रीराम बिरुवा की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड का खुलासा किया और घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा 22 नवंबर 2025 को तब हुआ, जब पुलिस को सूचना मिली कि खड़पोस के हाटानीसाई टोला में झरना नदी के तट पर एक टीवीएस मोपेड (ओडी-09-जी-6096) जलाई जा रही है। सूचना पाकर थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि गाड़ी श्रीराम बिरुवा की है, जो अकेले रहते थे और परचून की दुकान चलाते थे। घर में खून के धब्बे और गायब दुकानदार पुलिस जब श्रीराम बिरुवा के घर पहुंची, तो घर बाहर से बंद था लेकिन अंदर टीवी चल रही थी ...