चाईबासा, सितम्बर 24 -- मझगांव। पीएमश्री पल्स टू उच्च विद्यालय मझगांव सभागार में प्रखंड क्षेत्र के उच्च विधालय,मध्य विधालय व प्रथामिक विधालयों सरकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षको व शिक्षिकाओ का मासिक गुरु गोष्ठी प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवशंकर महापात्र की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई.।वही शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि 2025-26 का यूडाईस,ई-कल्याण रजिटेशन,एमडीएम ,एसएमएस,साबित्री बाय फोलो योजना,प्रोजेक्ट रेल,प्री मैट्रीक,कक्षा एक ओर दो का यूनीफार्म रिपोर्ट कोपी,एसएमसीृृ व पीटीएम बैठक की कार्यावाही लिंक में आपलोड करना। - जर्जर भवन से सम्बधित प्रतिवेदन जीपीएस फोटो सहित, - बहुभाषी शिक्षण , - वर्तमान छात्र संख्या: जातिवार/लिंगवार एवं वर्गवार आधर / बैंक खता की उपलब्धता का प्रतिवेदन आदि का रिपोर्ट जल्द से ...