लखीमपुरखीरी, मई 26 -- बम्हनपुर। अपने नाना को खाना देने खेत जा रहे 13 वर्षीय बच्चे पर गन्ने के खेत में छिपे बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। उसके पंजे व दांत लगने से बच्चा जख्मी हो गया। हालांकि वहां से गुजर रहे वनरक्षकों ने उसे बचा लिया। घायल बच्चे को सीएचसी पलिया ले जाया गया। मरहम पट्टी करके उसे घर भेज दिया गया। मझगई वन रेंज के गांव मुर्गहा निवासी सुरेंद्र कुमार का 13 वर्षीय बेटा भोला शनिवार दोपहर को खेत में काम कर रहे अपने नाना छत्रपाल को खाना देने जा रहा था। इसी दौरान बीच में गन्ने के एक खेत में छिपे बैठे तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया। तेंदुए के अचानक झपट्टा मारने से भोला की पीठ और गर्दन पर दो-तीन जगह दांत तथा पंजे लगने से घाव हो गए। उसकी चीख सुनकर पीछे-पीछे आ रहे वनरक्षक रंजीत कुमार और देशराज दौड़कर पहुंचे तथा लाठी-डंडों से तेंदुए को भगाय...