लखीमपुरखीरी, मई 30 -- मझगई/भीरा। मझगई के राजापुरवा मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अचानक हुई युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मझगई के तिकोनाफार्म निवासी 30 वर्षीय भूपेंद्र शाम को अपनी बाइक से मझगई से अपने घर जा रहा था। बताया जाता है कि अभी वह राजापुरवा मोड़ के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और काफी देर तक घटना स्थल पर पड़ा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन उसे पलिया सीएचसी लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर द...