लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- नौगवां, संवाददाता। मझगई में इंटर की छात्रा आध्या पांडेय को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान एक दिन की थाना प्रभारी बनाई गई छात्रा ने फरियादियों की शिकायत सुनने के साथ थाना परिसर का निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश शासन की अनूठी पहल पर मिशन शक्ति पांच, नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत मंगलवार को मझगई में इंटर की छात्रा आध्या पांडेय को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने सभी अधीनस्थ को गुणवत्ता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होने कहा कि छात्राओं को उत्तम शिक्षा व बेहतर अनुशासन से पोषित होना चाहिए, तभी अपना प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकेगा। इस दौरान मझगई थाना अध्यक्ष ने एसआई अविनाश को तुरंत अपराधी को पकड़ने का आदेश दिया। मझगई पुलिस ने अपराधी को तुरंत थाना प्रभारी आध्या पांडेय के सामने पेश कि...