बदायूं, जनवरी 9 -- बदायूं। यूपी बोर्ड ने नकल माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का रंग और आकार बदल दिया है। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं के हर पेज पर क्रमांक अंकित होकर आयेगा। इससे उत्तर पुस्तिका से किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने या पेज फाड़ने पर गड़बड़ी पकड़ में आ जाएगी। यूपी बोर्ड ने ले आउट में बदलाव करने संग कॉपियों के रंग में भी बदलाव किया है। इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के सामने ए कॉपी 24 पेज की आयेगी। जिसके प्रथम पेज पर मजेंटा रंग से डिटेल प्रिंटिंग की गई होगी। इंटरमीडिएट की बी-कॉपी 12 पेज की आयेगी जो कि ग्रीन रंग की होगी। हाईस्कूल की ए कापी ब्राउन रंग की 18 पेज की होगी। हाईस्कूल की बी कापी ग्रीन रंग की होगी। इसमें 12 पेज होंगे। बोर्ड ने कॉपियों केहर पेज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद का मोनोग्राम लगाया है। डीआईओएस लालजी यादव ने बता...