पिथौरागढ़, मई 20 -- पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड के मजीरकांडा गांव में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ लाल सिंह सामन्त ने बताया कि शिविर मे 30 से अधिक पशुपालकों ने भाग लिया है। यहा 25 बड़े पशुओं और 45 छोटे पशुओ का इलाज कर उन्हे दवाई दी गई है। साथ ही पशुपालको को एलएसडी,एफएडी व अन्य बीमारियों से पशुओ को बचाने के लिए विभाग के और से किए जा रहे टीकाकरण अभियानो की भी जानकारी दी। यहा पशुपालकों को विभागीय योजनाओं जैसे एसएलएम,केसीसी,पशुधन बीमा एवं अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ निशा,पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी मनीषा कार्तिक,हीरा भट्ट,सुरेश चंद्र भट्ट,कृष्णमणि भट्ट,मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...