मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत नीलम चौक स्थित प्रमोद जायसवाल के विवादित दुकान का ताला गुरुवार की दोपहर न्यायालय द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और कोतवाली थाना पुलिस की मौजूदगी में खुलवाया गया। इस दरम्यान वहां काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। मजिस्ट्रेट व पुलिस द्वारा दुकान का ताला खुलवा कर मालिक प्रमोद जायसवाल को चाबी सौंपने के पश्चात पुलिस लौट गई। इसके बाद पुन: कुछ असामाजिक तत्व जबरन दुकान में ताला लगाने का प्रयास करने में जुट गए। हालांकि इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी दल बल के साथ दोबारा नीलम चौक पहुंचे। थानाध्यक्ष ने असामाजिक तत्वों को सख्त लहजा में चेतावनी देते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दुकान का ताला खुलवाया गया है। अगर दोबारा कोई दुकान में त...