गोरखपुर, जून 23 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। जिला प्रशासन के निर्देश पर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार प्रदुम्न सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण अभियंत्रण की टीम ने शनिवार को बडे़गांव में निर्माण के दौरान भरभरा कर गिरे नाली की जांच शुरू की। रविवार को मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता अवधेश मणि त्रिपाठी, ईओ संजय सरोज ने निर्माणाधीन नाली का स्थलीय निरीक्षण किया। जल जमाव की समस्या से निजात के लिए करीब दो करोड़ की लागत से विजय चौक से मुड़िला फरेन नाले तक निर्माणाधीन नाली की दीवार कैसे भरभरा कर गिर गई। इसके बारे पास के मकान मालिकों से जानकारी ली। ग्रामीण दिनेश कुमार, शिवशंकर, प्रमोद कुमार, शेष मणि पाण्डेय आदि ने टीम को बताया कि क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण शुक्रवार की शाम को हुआ था। शनिवार दोपहर बाद नगर पंचायत का जेसीबी नाली के बगल में मिट्टी भराई करने लगा । म...