भभुआ, दिसम्बर 25 -- डीसीओ के पत्र पर एसडीओ ने प्रभार दिलाने के लिए प्रतिनियुक्त किया था मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर निवर्तमान प्रबंधक द्वारा वर्तमान प्रबंधक को प्रभार नहीं सौंपे जाने से बाधित था पैक्स समिति का कार्य (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। दंडाधिकारी सह भभुआ सीओ पुरुषोत्तम कुमार ने सोनहन थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पंडित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सपनौतिया पहुंचे और मीव पैक्स कार्यालय व गोदाम का ताला तोड़वाकर वर्तमान प्रबंधक राकेश कुमार को प्रभार दिलाया। दंडाधिकारी ने वर्तमान प्रबंधक को समिति के कृषि संयत्र का भी प्रभार दिलवाया गया। निवर्तमान प्रबंधक विकास कुमार द्विवेदी के अनुपस्थित रहने एवं सहयोग नहीं किए जाने के कारण प्रभार दिलाने की कार्रवाई इनवेन्ट्री तैयार कर वीडियोग्राफी के माध्यम से पूरी की गई। समिति के निवर्तमान प्र...