जौनपुर, सितम्बर 28 -- जौनपुर। थाना सरायख्वाजा के ग्राम जमुहाई निवासी ठाकुर प्रसाद सिंह का चरित्र प्रमाण-पत्र निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब उनके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली। दोनों मामलों में आरोप पत्र न्यायालय को प्रस्तुत किया जा चुका है और वाद विवेचना लंबित है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि शासनादेश के अनुसार यदि किसी प्रमाण-पत्र धारक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होता है, तो उसका प्रमाण-पत्र निरस्त किया जा सकता है। सात मार्च 2024 को जारी प्रमाण-पत्र अब निरस्त कर दिया गया है। आगे न्यायालय से आदेश आने पर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...