पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। सपाईयों के विरोध के कारण पीछे हटी नगर पालिका परिषद अपने भवन पर अधिकार लेने को मंगलवार को आगे नहीं बढ़ सकी। अधिक कार्य व्यस्तता होने का हवाला दिया गया। हालांकि अब मजिस्ट्रेट नामित कराते हुए अफसरों की मौजूदगी में जल्द ही भवन पर अपना अधिकार लेने का दावा किया जा रहा है। बीते दिनों काफी लंबे अरसे से नगर पालिका परिषद के ईओ आवास में सपा दफ्तर अस्थायी तौर चल रहा था। तमाम नोटिस आदि प्रक्रिया के बाद यहां कार्यालय पर नगर पालिका प्रशासन ने सपा के ताले के ऊपर अपना ताला डाल कर सील कर दिया है। बीते दिवस नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार अपनी टीम के साथ यहां काबिज होने पहुंचे थे। पर सपाईयो ने इस पर विरोध जता दिया था। इसके बाद अन्य अधिकारियों व पुलिस बल की मौजूदगी में काबिज होने का प्रयास किया गया। पर कामयाबी नहीं मिल ...