गया, अगस्त 28 -- शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थकर्मियों की ड्यूटी पर नजर रखने के लिए तीन पालियों में मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने पर गुरुवार को स्थानीय चिकित्सकों और स्वास्थकर्मियों का आक्रोश उभर कर सामने आ गया। चिकित्साकर्मियों का यह गुस्सा अनुमंडलीय अस्पताल में गया जी के सिविल सर्जन डॉ. राजाराम प्रसाद की उपस्थिति में हुई एक इनडोर मीटिंग के दौरान सामने आया। जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी यहां रूटीन विजिट के दौरान पहुंचे थे। सिविल सर्जन ने डाक्टरों को मजिस्ट्रेट के सामने हाजिरी लगाने से मना किया है। मजिस्ट्रेट के सामने हाजिरी लगाना है अपमानजनक बैठक में शामिल अस्पताल के उपाधीक्षक और वरीय चिकित्सक डॉ. उदय कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए विभिन्न प्रखंडों के सहायक तकनीकी प्रबंधक और कृषि समन्वयक आदि अर...