प्रयागराज, अक्टूबर 17 -- कल्याणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा थानाक्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को अगवाकर यौन शोषण के मामले में पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। लड़की के परिजनों ने दरोगा पर भी लापरवाही बरतने व यौन शोषण का आरोप लगाया था। दरोगा को निलंबित किया गया है। पुलिस ने नाबालिग का शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया है। सूत्रों की मानें तो लड़की ने अपने बयान में कल्याणपुर चौकी के दरोगा पर यौन शोषण का आरोप नहीं लगाया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी 13 अक्तूबर की लापता हो गई थी। घरवालों ने एक महिला और आकाश कुमार पर शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस बीच 16 अक्तूबर को कल्याणपुर चौकी के दरोगा रविंद्र सिंह ने किशोरी को बरामद कर लिया।...