मुंगेर, अप्रैल 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बेलन बाजार स्थित एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट के किराए के घर का ताला तोड़ कर रविवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कार्यपालक मजिस्ट्रेट के लिखित शिकायत पर कासिम बाजार थाना की पुलिस ने छानबीन करते हुए मंगलवार की शाम लल्लू पोखर बेलवा घाट से चोरी मामले में 8 संदिग्ध को पकड़ कर थाना लाई। इनमें से 06 चोरों ने चोरी की विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। गिरफ्तार चोर में लल्लू पोखर बेलवा घाट निवासी बुलबुल साहनी, राजा साहनी, करन साहनी, देवा साहनी, कृष्णा कुमार और विकास कुमार शामिल है। जबकि शेष 2 संदिग्ध चोर की संलिप्तता अब तक साबित नहीं हो पाई है, इन दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। चोर बुलबुल साहनी के घर से पुलिस ने एक चेभरलेट कार भी बरामद किया है। स्वीकारोक्ति में बुलबुल साहनी ने बताया कि...