मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पुलिस लाइन में शुक्रवार की शाम मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात राजस्व अधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस, रेल पुलिस और उत्पाद पुलिस द्वारा 47 कांड में जब्त 2361.375 लीटर देशी और विदेशी शराब विनष्ट किया गया। इस मौके पर मजिस्ट्रेट के अलावा मद्य निषेद्य विभाग के सहायक आयुक्त विकेश कुमार के अलावा उत्पाद थाना, रेल पुलिस व जिला पुलिस के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जेसीबी से बड़ा गड्ढा खोद कर बारी-बारी से थाना स्तर पर जब्त शराब को विनष्ट किया गया। जानकारी के शराब विनष्टीकरण के दौरान 1698.5 लीटर देशी महुआ शराब और 665 लीटर विदेशी शराब को विनष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...