पूर्णिया, जून 14 -- बनमनखी, संवाद सूत्र।शुक्रवार की शाम भागलपुर से एफएसएल की टीम बोहरा पचवारिया टोला पहुंची। वहां गड्ढे में दफन शव को मजिस्ट्रेट राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज एवं सरसी थानाध्यक्ष अभय रंजन की मौजूदगी में बाहर निकला। शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। शव गड्ढे से बाहर निकलने पर मृतका की मां एवं दो बहनों की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। दोनों के चित्कार एवं क्रंदन से वहां मौजूद सभी का कलेजा पसीज रहा था। वहीं शव बाहर निकालने के बाद उसकी दुर्गंध फैल रही थी। घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने बारीकी से विभिन्न बिंदुओं पर जांच की तथा कई साक्ष्य एकत्रित किए। शव का सिर क्षतिग्रस्त था। थानाध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि डेड बॉडी को बाहर निकाल लिया गया है। भागलपुर से पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रह...