मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ निकली नगर निगम की विशेष टीम ने शुक्रवार को शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया। सदर अस्पताल रोड, कंपनीबाग रोड, सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट रोड, तिलक मैदान रोड से इस्लामपुर तक सड़क की दोनों तरफ अतिक्रमित जगह खाली कराई गई। इस दौरान सरैयागंज टावर के आसपास से इस्लामपुर तक सड़क पर अवैध तरीके से खड़ी तीन दर्जन से अधिक बाइक व अन्य वाहनों का चालान काटा गया। इसके अलावा इस्लामपुर व तिलक मैदान रोड में अतिक्रमणकारियों के सामान भी जब्त किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...