मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नौकरी दिलाने का झांसा देकर नेपाल, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी व अन्य जगहों के युवकों से ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी के कोल्हुआ पैगंबरपुर में स्थित कार्यालय को मंगलवार को सील किया जाएगा। यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगी। एसडीपीओ नगर-दो विनीता सिन्हा ने बताया कि फर्जी कंपनी के कार्यालय को सील करने के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति हो गई है। ऑफिस के मकान मालिक की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। मामले के आईओ ने पीड़ितों से पूछताछ की और उसका बयान रिकार्ड किया। ठगी के शिकार नेपाली युवक रंजीत कापड़ के द्वारा अहियापुर थाने में केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने चार नेपाली एजेंटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें इसमें नेपाल के काबे जिला के दहन बहादुर मल्ला गांव के सुजन दुनगाना, दैलेख जिल...