बेगुसराय, सितम्बर 11 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। मौजी हरिसिंह पंचायत के बरियारपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय को बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरव के निर्देश पर गुरुवार को नयी एचएम निक्की श्वेता को अभिलेख व सामग्री का प्रभार दिलाया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी रंजन कुमार के द्वारा वीडियोग्राफी करायी गयी। साथ ही, विद्यालय की नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका निक्की श्वेता को विद्यालय के संपूर्ण कमरों की चाभी, अभिलेख पुस्तिका एवं एमडीएम के बर्तन सहित अन्य दस्तावेज उन्हें सुपुर्द कराया गया। इस क्रम में विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें नया ताला लगावाया। पूर्व अध्यापिका रीना कुमारी को निर्देश दिया गया कि अगर वह विद्यालय संचालन में किसी भी प्रकार का खलल डालती हैं तो उन पर धारा 107 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कठोर से कठोर दंड दिलवाया जाएगा। मौ...