मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीया बालिका के दुष्कर्म के बाद गला रेतकर व चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपित रोहित कुमार के पैंट के पॉकेट से मिले लॉकेट की मंगलवार को परिजनों से पहचान कराई जा सकती है। इसको लेकर पुलिस सोमवार को अर्जी दाखिल कर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति को लेकर आदेश देने की विशेष कोर्ट से आग्रह कर सकती है। कुढ़नी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि सोमवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में अर्जी दाखिल की जाएगी। मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के बाद मंगलवार को लॉकेट की बालिका के परिजनों से पहचान कराई जा सकती है। कुढ़नी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित रोहित के विरुद्ध साक्ष्यों को संकलित किया जा रहा है। घटनास्थल, मृत बालिका व आरोपित से मिले कई साक्ष्यों को जांच के लिए एफएसएल भेजा ग...