नई दिल्ली, जनवरी 28 -- सीनियर एडवोकेट मजीद मेमन ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी रिलीज की है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई केसेज का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि एक मामले में मजिस्ट्रेट ने श्रीदेवी को जबरदस्ती कोर्ट बुलाया था क्योंकि उन्हें देखने की चाहत थी। मजीद ने सलमान और शाहरुख से जुड़े केस पर भी बात की।नहीं बताई डिटेल इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से बातचीत में मजीद मेमन ने एक ऐसे केस का जिक्र किया जिसे उन्होंने इस किताब में नहीं लिखा। यह मामला दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से जुड़ा था। उन्होंने बताया कि वह इसकी डिटेल नहीं बता सकते लेकिन मजिस्ट्रेट ने उन्हें सिर्फ इसलिए बुलाया था क्योंकि देखना चाहते थे।श्रीदेवी की वजह से जुटी थी भीड़ मजीद बताते हैं, 'मैं एक बार श्रीदेवी का केस देख रहा था। उस वक्त वह इंडस्ट्री में टॉप पर थीं। लोग उनकी ए...