गढ़वा, अक्टूबर 14 -- केतार, प्रतिनिधि। एसएफसी गोदाम केतार में 9003 क्विंटल अनाज का गबन करने के आरोपी सहायक गोदाम प्रबंधक राजीव कुमार को डीसी गढ़वा द्वारा निलंबित किए जाने व डीसी के निर्देश पर सीओ प्रशांत कुमार के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद एसएफसी के बंद गोदाम को खोलने के लिए सीओ प्रशांत कुमार ने वरीय पदाधिकारी को पत्राचार कर मजिस्ट्रेट के देख रेख में वीडियोग्राफी कराते हुए गोदाम का ताला खुलवाने का आग्रह किया था। उक्त आलोक में सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा भवनाथपुर सीओ शंभू राम को मजिस्ट्रेट नियुक्त कर वीडियोग्राफी कराते हुए गोदाम का ताला तोड़ा गया। मौके पर सीओ प्रशांत के अलावा थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी उपस्थित थे। सीओ प्रशांत ने बताया कि लगभग तीन करोड़ रुपए के राशन गबन करने का मामला पकड़े जाने के बाद सहायक गोदाम प्र...