जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसम्बर प्रस्तावित जमशेदपुर आगमन के मद्देनजर विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों और जवानों को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और सीनियर एसपी पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। शनिवार शाम जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ब्रीफिंग में उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उच्चतम प्रोटोकॉल से संबंधित है। ऐसे में सभी पदाधिकारी-कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, अनुशासन एवं समन्वय के साथ करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रोटोकॉल, सुरक्षा, समयबद्धता एवं आपसी समन्वय में किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल, रूट लाइन, हवाई अड्डा, हेलिपैड, आवास स्थल, सभा स्थल, पार्किंग एवं आपातकालीन ...