चित्रकूट, दिसम्बर 17 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में पौष माह के अमावस्या मेला को लेकर प्रशासन ने तैयारी कर ली है। गुरुवार 18 दिसंबर से शुरु होने वाला मेला 20 दिसंबर तक चलेगा। मेले को लेकर डीएम पुलकित गर्ग व एसपी अरुण कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि मेला क्षेत्र को तीन जोन व 10 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए है। मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने तैनाती स्थलों में मौजूद रहकर मेला सकुशल संपन्न कराएं। आबकारी को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में मादक पदार्थ प्रतिबंधित रहना चाहिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दुकानों में छापेमारी कर मिलावट रोकने के निर्देश दिए। पर्यटन अधिकारी को...