अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रांतीयकृत दीपोत्सव मेला के आयोजन पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कानून व्यवस्था बनाये रखने और वीवीआईपी आगमन को लेकर मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई है। मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर संपूर्ण आयोजन को सफल बनाएंगे। दीप प्रज्ज्वलन से संबंधित कार्यों के लिए अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी और तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम नारायण सिंह को प्रभारी बनाया गया है। शोभायात्रा (साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क) के संचालन के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी गजेन्द्र कुमार को प्रभारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। हेलीपैड निकट रामकथा पार्क व पुष्पवर्षा मंच की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य राजस्व अधिकारी बाबूराम क...