संतकबीरनगर, फरवरी 19 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जनपद के 113 परीक्षा केन्द्रों पर 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिम्मेदार जुटे हुए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों तक प्रश्न पत्रों की योजना तैयार कर ली गई है। जल्द ही उन्हे भेज दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने मजिस्ट्रेटों, केन्द्र व्यवस्थापकों को इस बावत सख्त निर्देश पहले ही दिए हैं। बोर्ड परीक्षा की निगरानी मजिस्ट्रेट, सचल दल तो करेंगे ही इसके साथ ही एलआईयू और विजिलेंस भी इस पर नजर रखेगा। डीएम ने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने केन्द्रों का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं को देख लें। जिस...