संतकबीरनगर, अक्टूबर 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सूर्य उपासना का पर्व छठ को लेकर शहर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। घाटों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए इसके लिए मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने सारी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी घाटों के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। नगरपालिका क्षेत्र में 12 स्थानों पर छठ पूजा का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों के साफ-सफाई कार्य के साथ-साथ बेदी सजाने का काम तेजी से किया जा रहा है। सभी घाटों के सुंदरीकरण के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। किसी प्रकार की अव्यवस्था घाटों पर न होने पाए इसके लिए पुलिस के जवानों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। किसी प्रकार की हुल्लड़बाजी करने वालों...