बरेली, नवम्बर 14 -- - फर्जी कागजों के सहारे विधवा पेंशन लेने में कई पर दर्ज हो चुकी है रिपोर्ट आंवला। एसडीएम आंवला विदुषी सिंह ने फर्जी पेंशन मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कर रिपोर्ट सीडीओ को भेजी है, इसमें दो प्राइवेट व्यक्ति और कई कर्मचारियों को चिह्नित किया गया है, जिन पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। 56 फर्जी लाभार्थियों को गलत विधवा पेंशन जारी कर दी जा रही थी। सीडीओ ने जिसकी मजिस्ट्रीयल जांच एसडीएम आंवला को सौंपी थी। उन्होंने तीनों बीडीओ से विधवा पेंशन के आवेदन पत्र, उस पर तत्कालीन कर्मचारी व अधिकारी की सत्यापित जांच आख्या और संबंधित साक्ष्य कई बार मांगे थे। एसडीएम का कहना है कि उन्हें तीनों खंड विकास अधिकारियों ने सारे साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए। इससे माना जा रहा है कि उनके द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों का बचाव किया जा रहा ...