जयपुर, सितम्बर 9 -- प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने करारा पलटवार किया है। राठौड़ ने कहा कि गहलोत साहब को अब तक मजा नहीं आया, लेकिन आगे तो ऐसा मजा चखाएंगे कि चारों खाने चित्त हो जाएंगे और कहीं दिखाई भी नहीं देंगे। राठौड़ ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक लगभग 80 उपचुनाव हुए, जिनमें से 59 भाजपा ने जीते। इसके बावजूद गहलोत यह कहते हैं कि उन्हें मजा नहीं आ रहा। राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि अगर इतने उपचुनाव जीतने के बाद भी उन्हें मजा नहीं आ रहा तो आगे और जीत का स्वाद चखाएंगे। विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने 5 सीटें जीतीं और कांग्रेस को केवल एक सीट मिली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में पिट रही है, खत...