कटिहार, दिसम्बर 5 -- बारसोई। नगर पंचायत बारसोई अंतर्गत पीर मजार मौलानापुर में हजरत नाजिर शाह बाबा के मजार पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित दो दिवसीय उर्स-ए-मुबारक कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह एवं राजद नेता दिलीप राय तथा कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बुधवार की देर संध्या को किया। मालूम हो कि क्षेत्र में हजरत नाजिर शाह बाबा के मजार से हिन्दू तथा मुस्लिम दोनों ही संप्रदाय के लोगों की असीम आस्था जुड़ी हुई है। बुधवार की रात कव्वाली प्रोग्राम आयोजित की गई। रात भर कव्वाली प्रेमियों की बड़ी भीड़ आयोजन स्थल पर जमीं रही। उर्स के दौरान बड़ी संख्या में दोनों ही धर्मों के लोगों ने बाबा के समक्ष उपस्थित हो फातिहाखानी की तथा चादर चढ़ाई। दुआ की दरख्वास्त की। इस संबंध में गुरुवार को उर्स कमेटी के अध्यक्ष अस...