देवरिया, जनवरी 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे बने मजार का फर्जी इंद्राज तैयार कर बंजर भूमि को मजार के नाम से कराने के मामले में पुलिस ने सदर समेत छह पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई लेखपाल की तहरीर पर की है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शहर के गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे बने मजार की भूमि को लेकर सदर विधायक ने जून 2025 में सवाल खड़ा किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच कराई। जांच में पता चला कि 1993 में फर्जी इंद्राज के सहारे बंजर भूमि को मजार के नाम से कर दिया गया है। इस मामले में एएसडीएम न्यायालय में मुकदमा चला और तीन माह पहले न्यायालय ने इस जमीन को बंजर घोषित कर दिया। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अब लेखपाल विनय सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस न...