देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के नीचे स्थित मजार का मामला अब तूल पकड़ लिया है। एसडीएम सदर ने अब्दुल गनी शाह मजार के प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। साथ ही चार सितंबर को निर्धारित तिथि पर न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। न उपस्थित होने पर एक पक्षीय आदेश देने की भी चेतावनी दी गई है। सदर विधायक डा.शलभ मणि त्रिपाठी ने गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे स्थित मजार के हर वर्ष बढ़ रहे दायरे को लेकर शिकायत की है और भूमि व नक्शा को लेकर जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री से हुई शिकायत के बाद प्रकरण की जांच हो रही है। इस बीच नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र देवरिया के न्यायालय में धारा 10 आरबीओ एक्ट में सरकार बनाम राशिद खां प्रबंधक अब्दुल गनी शाह मजार के रूप में मामला चल रहा है। अब एसडीएम/नियत प्...