देवरिया, जनवरी 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के गोरखपुर ओवरब्रिज के समीप स्थित मजार व कब्रिस्तान के भूमि विवाद प्रकरण में मजार कमेटी द्वारा दाखिल अपील में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो पाई। अब 6 मार्च को अगली तारीख निर्धारित की गई है। मजार कमेटी को कमिश्नर न्यायालय के फैसले पर निगाहें टिकी हुई है। मजार कमेटी का दावा है कि उन्हें कमिश्नर के न्यायालय से राहत मिल सकती है। शहर के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज से सटे मजार है। सदर विधायक ने जून 2025 में यह मामला उठाया कि फर्जी तरीके से बंजर भूमि की जमीन मजार व कब्रिस्तान के नाम से दर्ज कर दिया गया है। प्रकरण उठने के बाद अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व जयदीप गुप्ता द्वारा एसडीएम कोर्ट में अभिलेख दुरूस्ती का वाद दाखिल किया गया। जिसके आनन-फानन में इसकी फाइल एएसडीएम अवेधश निगम के कोर्ट में स्थानांतरि...