संभल, जून 25 -- मोहल्ला खुर्जा गेट में चादरपोशी यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा रोशन पीर मियां की मजार पर चादरपोशी की और बस द्वारा अमरोहा के वासुदेव धाम रवाना हो गए। मोहल्ला खुर्जा गेट के लोगों द्वारा प्रतिवर्ष मोहल्ला गोपाल स्थित बाबा रोशन पीर मियां की चादरपोशी की जाती है। मंगलवार को श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ चादर पोशी के लिए मजार पर पहुंचे। जहां मजार पर जाकर चादरपोशी की। इसके बाद सभी बस द्वारा अमरोहा के वासुदेव धाम मीरा बाबा, जैनका वाला के दर्शन के लिए रवाना हो गए। वहां जाकर भजन कीर्तन करने के बाद गुरु जी पगड़ी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रवेश चटवाल, मनोहरलाल, बन्नालाल, सोनू, अतुल राजोर, भजनलाल, सनी चंद्रा, श्याम बाबू, बंटी, भरतलाल, अर्पित, डीके, गुडडू व गीता वाल्मीकि मौजूद रहे।

हिंद...