मिर्जापुर, अक्टूबर 23 -- जिगना। क्षेत्र के कुशहां गांव के तिवारीपुर मजरे में मजार जमींदोज मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे दिन गुरुवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस कैंप कर रही है। गांव निवासी एक व्यक्ति के दालान में बने मजार को लामबंद हुए ग्रामीणों की भीड़ ने बुधवार की रात नौ बजे ध्वस्त कर दिया था। जिससे बाद मामला गरमा गया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। सीओ लालगंज अशोक सिंह ने बताया कि तिवारीपुर में मजार नहीं चबूतरा बना था। जिसे ग्रामीणों के विरोध पर स्वयं मकान मालिक ने हटा दिया। गांव निवासी रामनारायण उर्फ शोभा सिंह व रवि सिंह का कहना हैकि उनकी बहू पर भूत-प्रेत का साया था। उसी के कहने पर मजार का निर्माण कराया गया था। जबकि पड़ोसी मुन्ना सिंह गहरवार, जनार्दन सिंह, दीपक सिंह, प्...