रामपुर, जून 22 -- थानागंज क्षेत्र में मजार के पास एक बुजुर्ग की कब्र खोदी तो दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। दो समुदायों में विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के समझाने पर बुजुर्ग की कब्र दूसरी जगह खोदी गई। मामला गंज क्षेत्र स्थित काशीपुर गांव के मझरे का है। नागलिया निवासी एक बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ तमन्ना मैरिज हॉल के सामने किराए का घर लेकर रहते थे। शनिवार सुबह बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने साप्ताहिक बाजार के सामने कब्रिस्तान की बाउंड्री के अंदर मजार के पास उनकी कब्र खुदवा दी। बुजुर्ग की कब्र खुदी देख दूसरे समुदाय के लोग मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। उनका आरोप था मजार में उनकी भी आस्था है इसलिए यहां पर दफन नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे। ...