देवरिया, अगस्त 29 -- गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे बने मजार को एक बार फिर सदर विधायक डा.शलभ मणि त्रिपाठी ने ध्वस्त करने की आवाज उठाई है। उन्होंने एसडीएम/नियत प्राधिकारी को पत्रक सौंपा है। जिसमें कहा है कि यह मजार अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बनी है। जिसमें लोकनिर्माण विभाग व बंजर की भूमि शामिल है। नगर की सुरक्षा की दृष्टि से यह भी यह मजार बेहद संवेदनशील है। यह मजार बिना मानचित्र पास कराए ही बनाई गई है। अगर यह मजार बिना मानचित्र के बनाई गई है तो इसे ध्वस्त किया जाना चाहिए। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...